ब्रेकिंग न्यूज़

हजारों योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास कर दिया वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश संसार के फलक पर फैली है भारत की योग विरासतः- योग गुरू शर्मा




बीकानेर। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वसुधैव कुटुम्बकम थीम के तहत योग गुरू दीपक शर्मा द्वारा जिला स्तरीय मुख्य समारोह पब्लिक पार्क परिसर, कलेक्ट्रेट के सामने हजारों की तादाद में आमजन को योगाभ्यास करवाया।वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग में सामूहिक योग सत्र आयोजित हुआ। आयकर अधिकारी हनुमान शर्मा एवं उमेशचंद्र कच्छावा ने बताया कि योग गुरू दीपक शर्मा द्वारा रानीबाजार स्थित आयकर विभाग में आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं, प्राणायाम एवं ध्यान का सामूहिक अभ्यास करवाया गया। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि संसार के फलक पर फैली है भारत की योग विरासत। हमें अपनी जीवनचर्या में योग को आत्मसात् करना चाहिए ताकि स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सके। आयकर अधिकारी हनुमान शर्मा ने कहा कि नियमित योग से तन, मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। आयकर अधिकारी उमेशचंद कच्छावा ने योग की महत्ता पर विचार व्यक्त कर योग को अपनाने का आह्वान किया।
 इसके साथ ही उत्तर पष्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में योग दिवस के मौके पर योग गुरू विनोद जोशी ने सामूहिक योगाभ्यास करवाया एवं योग गुरू दीपक शर्मा ने रेलवे ऑडिटोरियम में चेयर योगा एवं योग विषयक कार्यशाला के दौरान बताया कि कार्यालय समय में किस प्रकार मानसिक एवं शारीरिक थकान को योग द्वारा दूर किया जा सकता है, जिनमें उन्होंने शिथिलीकरण के अभ्यास, कटिचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम करवाकर उनसे होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में पवन गरावा, मुख्य परियोजना प्रबंधक ने योग पर विचार व्यक्त किए। सुरेन्द्र सिंह बारठ, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी ने बताया कि आधुनिक जीवनषैली में स्वस्थ रहने के लिए योग सर्वोत्तम मार्ग है।

No comments