ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय आव्हान की अनुपालना में संगठन की उपशाखा बज्जू के अध्यक्ष श्रीराम ज्याणी और मंत्री ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि) को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

बज्जू।14.07.23 को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय आव्हान की अनुपालना में संगठन की उपशाखा बज्जू के अध्यक्ष श्रीराम ज्याणी और मंत्री ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार के सम्बंध में बज्जू तहसीलदार (उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि) को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। 
        उपशाखा अध्यक्ष श्रीराम ज्याणी ने बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 की पालना में शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करना चाहिए
       उपशाखा मंत्री ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने 26 जनवरी से गैर शैक्षिक कार्यों के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है उसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से बीएलओ सहित विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षिक कार्य करवाए जा रहे हैं जो कि स्पष्ट रूप से कानून का उल्लंघन है।
         जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीराम ज्याणी, मंत्री ओमप्रकाश गोदारा, शिक्षक नेता भँवरलाल उपाध्याय, भगवानदान रतनू, मदनदान रतनू, दाऊलाल पुरोहित, भंवरलाल ज्याणी, अनोपाराम विश्नोई सहित अनेक साथी शामिल रहे।

No comments