कोलायत में सर्व समाज समिति के द्वारा श्री राम कथा का सातवां दिन।
राकेश कुमार पंवार। कोलायत में रघुनाथ जी के बाड़े में, मेन बाजार कोलायत चल रही राम स्वरूपाचार्य के सानिध्य में श्री राम कथा का 8जुलाई को शुरू हुई रामकथा का आज सातवां दिन है जिसमे भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शो का बखान किया, महाराजी ने कहा कि राम कथा सुनने मात्र से जीवन में बदलाव नहीं आता बल्कि उनके आचरण को अपने जीवन में उतारने से मनुष्य के जीवन में बदलाव आता है। प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर मनुष्य सिर्फ अपने इस जीवन में ही बदलाव नहीं लाता बल्कि आगे आने वाले कई जन्मों के लिए भी पुण्य लाभ कमा लेता है। उन्होंने कहा कि आजकल हर घर में भाई भाई में झगड़ा होने की आम बात हो गई है। लेकिन यदि राम के आदर्शों को माना जाए और भरत की तरह भाई बनकर सोचा जाए तो जीवन में कितना बदलाव हो सकता है इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।यह राम कथा 8जुलाई से शुरू हुई 16 जुलाई तक चलेगी।




No comments