ब्रेकिंग न्यूज़

सेवा कार्य का आयोजन , तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर।



बेंगलुरु।तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए गुरुकुल विद्यापीठ, केंगेरी मे निवासित 110 निराश्रितों को श्रीमान हनुमानमलजी संजयजी बैद, बेंगलुरु के सहयोग से नाश्ता करवाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। परिषद उपाध्यक्ष सुपार्ष पटावरी ने प्रायोजक परिवार से उपस्थित श्री हनुमानमलजी संजयजी बैद परिवार का स्वागत एवं सम्मान किया। संजय बैद ने परिषद् द्वारा आयोजित सेवा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर परिषद् से सेवा कार्य प्रभारी श्री हितेश बोथरा, सहप्रभारी श्री हिमांशु बोथरा, एवं कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप बैद, श्री महेश मांडोत ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। सह प्रभारी श्री हिमांशु बोथरा ने बैद परिवार का आभार व्यक्त किया।

No comments