ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर के चित्रकारों ने किया रंगशाला का आयोजन ।


उमेश कुमार मोदी।बीकानेर के चित्रकारों ने आज रविवार को बीकानेर चौपाटी पर एक साथ रंगशाला कार्यशाला के रूप में चित्रकला शिविर का आयोजन किया। जिसमें बीकानेर जिले के वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों ने सहभागिता की । विभिन्न प्रकार के रंग माध्यम से कैनवास पर अपनी भावनाओं एवं संस्कृति को प्रस्तुत किया।
 कार्यशाला में बनी कलाकृतियों की शाम को बीकानेर चौपाटी पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शिक्षा एवं कला संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि कला शिविर में बीकानेर के कलाकारों ने विभिन्न कला माध्यम द्वारा बीकानेर की लुप्त होती कलाओं एवं आधुनिक कलाओं का समावेश कर जो प्रस्तुतियां दी है वह बीकानेर के युवाओं के लिए एवं कला प्रेमियों लिए प्रेरणादायक रहेगी। बीकानेर चौपाटी के संरक्षक अशोक धारणिया ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से कलाकार को प्रेरणा मिलती है तथा कला का एक मंच प्रदान होता है जिसमें अपने मनोभावों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें । कला शिविर में मोना सरदार डूडी, प्रोफेसर अनिकेत कच्छावा, डॉ राकेश कुमार किराडू, मालचंद पारीक, जसवंतसिंह राजपुरोहित, श्री वल्लभ पुरोहित, कमल किशोर जोशी, रवि कुमार शर्मा,डॉ मदन लाल राजोरिया, हिमानी शर्मा, एस लाल आर्ट, राम कुमार भदानी, मुकेश सिंह, शंकर राय,ज्योत्सना राजपुरोहित, पूर्वांसी पुरोहित, काजल गुर्जर, अनामिका खत्री,जयश्री सुथार, लीना सोनी, मोहम्मद सलीम एवं मुदित शर्मा ने कलाकृतियां सृजित की।

No comments