ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट और एक पौधा वितरित किया जाएगा।
सीकर।जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी ने मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक, वन विभाग की योजना के तहत पौधारोपण के संबंध में समस्त सीबीईओं, एसीबीईओ, पीईईओ की वर्चुअल बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर स्वामी ने निर्देशित किया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए, ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट के साथ-साथ एक पौधा वितरित किया जाए तथा इसके लिए सभी ब्लॉक विकास अधिकारी एवं सीबीईओ आपसी समन्वय रखते हुए सभी प्रतिभागियों को पौधा वितरण करना सुनिश्चित करें। खेलों के अभ्यास मैच के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करवाकर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों की साफ-सफाई नरेगा एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिको की सहायता लेकर आवश्यक रूप से करवाएं। जिला कलेक्टर स्वामी ने सभी सीबीईओ और पीईईओ को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में ‘न्यूट्री गार्डन’ विकसित किए जाएं तथा इनका नामकरण दसवीं कक्षा की टॉपर बालिका के नाम पर किया जाए। सभी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होना चाहिए। डिजिटल शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों में टीवी, एलईडी की व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अगस्त को अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके बारे में आम लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर अंगदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि कई जिंदगियां बचाई जा सके। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कोशिक, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ.निर्मल सिंह, एसीबीईओ पिपराली बलदेव सिंह, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरण मल, नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश योगी सहित सभी उपखंड अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, सीबीईओ एवं पीईईओ वीसी से जुड़े रहे।




No comments