मुस्लिम सिन्धी-सिपाही महासभा ने सौंपा ज्ञापन।
बीकानेर। आज मुस्लिम सिन्धी – सिपाही महासभा, बीकानेर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से समाज के कल्याण बोर्ड गठन का एक मांग पत्र जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को सौंपा गया।समाजसेवी एंव राज. मदरसा बोर्ड सदस्य मो. सलीम सोढ़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के उत्थान एंव सम्रग विकास हेतु अलग अलग जातियों के कल्याण बोर्डो का गठन किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है इसी तर्ज पर मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज जो पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में लाखों की तादात में निवास करता है। जिसका मुख्य कार्य पशुपालन, वर्षा आधारित खेती एंव निजी छोटे मोटे व्यापार ही है। यह समाज शेक्षणिक एंव आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ भी है। इसी को देखते हुवे मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज कल्याण बोर्ड का गठन की मांग पिछले लंबे समय से काफी जिलों एंव उपखंडों पर ज्ञापन देकर की जा रही है।
समाजसेवी मो. शरीफ समेजा ने कहा कि यह समाज प्रदेश की 50 से 60 विधानसभा क्षेत्रों ने अपना प्रभाव रखते है, यह समाज प्रदेश के सीमांत जिलों में विपरीत हालात में रहकर मुल्क की सीमाओं की हिफाजत करते है। आज ही 15 अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से एक साथ मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया है।




No comments