ब्रेकिंग न्यूज़

23 को रवाना होगा सालासर पदयात्रियों का संघ।


सिटी एक्स्प्रेस न्यूज़/उमेश कुमार मोदी/बीकानेर।श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ गंगा शहर 33 सालों से पैदल यात्रा कर रहा है। श्री डूंगरगढ़ बिदासर डूंगर बालाजी सुजानगढ़ होते हुए बालाजी का गुणगान करते हुए 70 भक्त 7 दिन बाद दर्शन करेंगे संघ के व्यवस्थापक बुलाकी मारू ने बताया है कि जो भी भक्त सालासर पैदल जाना चाहता है वह संघ के व्यवस्थापक से संपर्क कर सकता है 9269196251 इस मोबाइल नंबर पर फोन करके यात्री अपना नाम दर्ज करवा सकता है ।पैदल यात्रियों के लिए खाने-पीने की सभी प्रकार की सुविधा संघ के द्वारा की जाएगी संघ की रवानगी दिनांक 23 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे होगी।

No comments