पोकरण में आशापुरा धर्मशाला के लिए जमीन आवंटन पर डाॅ. कल्ला का किया गया अभिनंदन व सम्मान।
बीकानेर, 7 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा पोकरण में आशापुरा धर्मशाला के लिए जमीन आवंटन पर समाज के गणमान्य जनों द्वारा शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का अभिनंदन और स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।
पूगल रोड स्थित आशापुरा आयरन स्टोर के पास आयोजित सम्मान और अभिनंदन समारोह में डॉ कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हित में ऐतिहासिक फैसले लेकर उनके दुख दर्द में साथ खड़े होने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला बनने से आशापुरा माता के दर्शनार्थियों एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सामाजिक मापदंडों के साथ-साथ आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए भी संकल्पित रूप से कार्य किया जा रहा है। समाज के प्रबुद्ध जनों ने डॉ कल्ला का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
No comments