जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगतासंजय फाउण्डेशन ने ए जी खान एकेडमी को हरायाज्ञान प्रकाश मैन ऑफ दी मैच।
बीकानेर, 20 जनवरी। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान मे जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगता के अन्तर्गत शनिवार को खैल गये मैच मे संजय फाउण्डेशन ने ए जी खान एकेडमी को 10 विकेट से हराया। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि ए जी खान एकेडमी पहले खैलते हुए 28 ओवर मे 96 रन ही बना सकी जिसमे हर्षित ने 26 रन बनाये। संजय फाउण्डेशन के ज्ञान प्रकाश ने 3 विकेट , विमल पुरोहित व एस राज ने क्रमश: 2-2 विकेट लिये। संजय फाउण्डेशन ने राहुल देव के शानदार अर्द्धशतक 50 रन व जगदीश के 35 रनों की बदोलत 17 ओवर मे 97 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच रहे ज्ञान प्रकाश को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी व सचिव रतन सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि रविवार को बेकर्स क्लब व कोचिंग कल्ब के मध्य खेला जायेगा
No comments