ब्रेकिंग न्यूज़

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा क़े उपलक्षय में किलचु में तीन दिवसीय कार्यक्रम l


बीकानेर ( किलचु )- 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रीतिष्ठा क़े उपलक्षय में जहाँ पूरा देश इस ख़ुशी क़े मोके पर अपने अपने ढंग से कार्यक्रम करने जा रहा हैं, वही बीकानेर से 30 किलोमीटर दक्षिन में स्थित किलचु गांव क़े लोगो ने तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा हैं l बीकानेर सेवा योजना क़े सचिव छोटूलाल चुरा क़े नेतृत्व में जेठू सिँह, चंद्र सिँह राठौड़, राजेंद्र सिँह देवड़ा, मोहनसिंह बीका, मोहन सुथार,गोकुल महाराज, शंकऱ महाराज आचार्य, ने गांव में स्थित 40 मंदिरो की शनिवार 20 जनवरी को साफ सफाई की गई,21 जनवरी को गांव में स्थित हनुमान जीं क़े मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा हैं जो देर रात तक चलेगा, जिसमे बीकानेर क़े प्रमुख कलाकार हिस्सा लेंगे l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया 22 जनवरी सोमवार को हनुमान जीं क़े मंदिर में महा आरती और 251 किलो दूध की खीर का प्रसाद वितरण तथा गांव में हीं स्थित ठाकुर जीं क़े मंदिर में बूँदी क़े परसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा साथ हीं हनुमान जीं मंदिर सहित सभी मंदिरो में दीपोत्सव किया जायेगा और पुरे गांव में झांकी सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी l भाजपा नेता प्रेम कुमार व्यास ने तीन दिवसीय कार्यक्रम क़े सफल होने की कामना क़े साथ कार्यक्रम से जुड़े लोगो की प्रशंसा की हैं l


No comments