गणेश मन्दिर में सजा नयनाभिराम रामदरबार, गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयाँशोभायात्रा के भ्रमण में जयकारों के साथ की पुष्पवर्षा।
बीकानेर। कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में हो रहे श्रीराम गुणगान के तहत शनिवार को मन्दिर परिसर में राम दरबार सजाया गया जिसमें भगवान श्रीरामचन्द्र जी, श्री लक्ष्मण जी, सीता माता एवं राम भक्त श्री हनुमान जी की मनमोहक सचेतन झाँकियां देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। झाँकियां किशन स्वामी व विवेक दावड़ा के निर्देशन में बनाई गईं।
मन्दिर ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड विशाल सेवग एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। पुजारी शंकर सेवग ने गणेश भगवान को श्रीराम नाम लिखी पोशाक धारण करवाई। विशेष पूजा अर्चना के बाद राम दरबार की महाआरती की गई। इस अवसर पर सचेतन झाँकियों के पात्रों का ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी, गणेश सोनी, सुरेन्द्र ब्यास, राजेश ब्यास ने स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। रामदरबार की शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से भ्रमण पर निकली और स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा आयोजन में पवन खजान्ची, पंकज नौलखा, बाबूलाल, चन्द्रकला, तरुण भोजक, मनीष भोजक का विशेष सहयोग रहा।
No comments