ब्रेकिंग न्यूज़

लावारिस का किया गया अंतिम संस्कार।

बीकानेर।दिनांक 06.01-2024 देर रात्रि सुबह क़रीब 01.am पर बीकानेर रेलवे स्टेशन से इस दुर्घटनाग्रस्त युवक को पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया । जानकारी के अनुसार यह युवक 457/7/9 नागनेचीजी मंदिर से जोड़बीड ईस्ट की तरफ़ रेलवे लाइन की तरफ़ दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था । जिस पर जिसे ट्रेन कर्मचारी गार्ड आदि की नज़र पड़ी और उन्होंने ट्रेन रोककर उसे उठाया और बीकानेर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर 4 पर पहुँचाया। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर्स ने चैक किया और तुरंत ही पी बी एम अस्पताल पहुँचाया । 
इस युवक को पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में इलाज हेतु भर्ती किया गया था ।दिनांक 13.01.2024 को इलाज के दौरान इस युवक का निधन हो गया।आज दिनांक तक इसकी पहचान नहीं हो पाई । अतः नियमानुसार आज दिनांक 19.01.2024 जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस से ए एस आई श्री ओमप्रकाश जी के निदेशानुसार व निगरानी में शव का पोस्टमार्टम बाद हिंदू रीति रिवाज से श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया ।अंतिम संस्कार हेतु असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत को सुपुर्द किया गया । ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब के साथ में ताहिर हुसैन, संजय बिनावरा(लवली), आसुराम कच्छावा, मो जुनैद ख़ान,रामा ओड़, रमज़ान, अब्दुल सत्तार आदि का सहयोग रहा ।तथा ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी ज़ाकिर, भाई सोयेब, हाजी नसीम का सहयोग रहा ।।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर।।

No comments