ब्रेकिंग न्यूज़

भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर 108 सर्किल चौराहे पाटो की हुई सजावट।

बीकानेर।सुंदरकांड आयोजन प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि सुख समृद्धि वैभव बुद्धि भक्ति शक्ति न्याय के प्रतीक देवता भगवान श्री परशुराम जी के घर घर मंदिर मंदिर पूजन के पावन उद्देश्य से वर्षों से निरंतर समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आहूत हो रहा पूजन अनुष्ठान दिव्य है सवा लाख मन्त्रों से सवा लाख भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित करने के शुरू हुवे अनुष्ठान से बीकानेर शहर का यश देश व दुनिया में बढ़ेगा। बीस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों के साथ साथ बीकानेर ज़िले/ शहर के विभिन्न इग्यारह से अधिक मंदिरों स्थानों पर मानस मंडलियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ जारी है रविवार 6 मई 2024 को सुंदरकांड पाठ नगर निगम बीकानेर के सामने स्थित शिव जी के मंदिर में हुवा जिसमें पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में मंदिर के पुजारी अतुल शुक्ला ने पूजन कर पाठ शुरू कराया शिवशंकर जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष ने सुंदरकांड पाठ किया। 
सर्किल चौराहे पाटे सजेंगे गुंजेगे जय भगवान परशुराम के जयकारे भगवान परशुराम जी की व विष्णु के दशाअवतार की दिव्य व विशेष तस्वीर से सजा करके आरती की जाएगी

No comments