टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएगी दस हज़ार पतंगें विधायक जेठानंद व्यास ने किया विमोचन
बीकानेर, 6 मई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को टीम धरणीधर द्वारा तैयार दस हजार संदेशपरक पतंगों का विमोचन किया।धरणीधर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि टीम धरणीधर द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सरोकारों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे गरीब और जरूरतमंद लोग भी पतंगबाजी करते हुए बीकानेर स्थापना दिवस समारोह मना सकेंगे। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। टीम धरणीधर इस कार्य में पूर्ण समर्पण से जुटी है।

No comments