ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर से खबर आज बीकानेर जिला उद्योग संघ मे बीकानेर नगर का 537वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

 

बीकानेर जिला उद्योग संघ में बीकानेर नगर  का 537 वा स्थापना दिवस समारोह बीकानेर नगर स्थापना दिवस आयोजन समिति ,विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान और रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बीकानेर के कई बड़े मुख्य अतिथियों द्वारा We Are Foundation को बीकानेर रॉयल्सअवार्ड से सम्मानित किया गया l
यह हमारी संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी ओम प्रकाश जी, बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष डीपी पच्चीसीया जी नारी शक्ति की अध्यक्ष मधु जी खत्री, और अन्य अतिथि गण भी उपस्थित रहे इस समारोह में टीम से फाउंडर डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना,को फाउंडर विजय मुंगिया ,कौशल्याअरोड़ा और सरस्वती भार्गव उपस्थित रहे l



No comments