विधायक सेवा केंद्र का नगर स्थापना दिवस समारोह तीसरे दिन शहरी क्षेत्र में रोशन हुए दीप, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम l
बीकानेर, 8 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक सेवा केंद्र द्वारा आयोजित चार दिवसीय समारोह के तहत बुधवार को दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस दौरान जस्सूसर गेट के अंदर ग्यारह सौ दीपक प्रज्वलित किए गए। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि नगर स्थापना दिवस को प्रत्येक घर में पूर्ण उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाएं, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि पहली बार शहरी परकोटा क्षेत्र में चार दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत चंदा उत्सव और विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया। इनमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के प्रमुख स्थानों तथा घर- घर में दीप प्रज्वलित किए गए। वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों और चौक में भी आमजन के सहयोग से दीप प्रज्वलित किए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इन कार्यक्रमों को और अधिक भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने कहा कि विधायक व्यास ने आमजन को नगर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करने के साथ स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया है। विधायक ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी बीकानेरियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी अभियान के माध्यम से अभिनव पहल की है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम आएंगे।कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैया लाल भाटी ने आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने सोसायटी के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

विधायक व्यास ने बताया कि चार दिवसीय नगर स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन गुरुवार को 'मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी' अभियान का विधिवत आगाज होगा। इस दिन प्रातः 10.30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद अभियान के लोगो का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर के मौजीज लोग उपस्थित रहेंगे।
No comments