ब्रेकिंग न्यूज़

श्री गंगानगर के एसपी गौरव यादव को सम्मान प्रतीक

 श्रीगंगानगर 11 जुलाई: श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा श्री गंगानगर के एसपी गौरव यादव को संस्था का सम्मान प्रतीक, परफ्यूम सेनिटाइजर पेन हेल्थ ड्रिंक बर्फी का प्रशाद भेंट का सम्मानित किया गया एवं शिष्टाचार भेंट की गई। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्था द्वारा समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेवा कार्य से जुड़े अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता रहा है।समाज हित में राष्ट्रीय निर्माण हित में जो भी सहयोग बन पाएगा समिति के सभी पदाधिकारी कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार रहगे नशे मुक्ती के लिए युद्धस्तर पर प्रशासन व पब्लिक को दोनों को ही कडे फेसले की जरूरत है श्री गुरु अर्जुन दास जी गौरव यादव द्वारा गुरु अर्जुन दास जी का बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। 
        

No comments