श्री जसनाथ बाल विद्या मंदिर संस्थान जैतासर मे रक्षाबंधन का पर्व और सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
छापर । धर्मचन्द सारस्वत 20अगस्त 2024 वार-मंगलवार को काले हिरणों का प्रसिद्ध अभयारण्य ताल छापर के गांव जैतासर मे श्री जसनाथ बाल विद्या मंदिर संस्थान जैतासर सुजानगढ़ चुरू में भाई-बहन के प्रेम, रक्षा और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व और सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रेमराज प्रजापत ने कहा कि रक्षा बंधन हमें न केवल अपनी बहनों बल्कि समस्त मातृ शक्ति का सम्मान करने की सीख देता है. उन्होंने बहन की रक्षा के साथ-साथ समाज, देश, पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा का महत्व बताया. उन्होंने सभी लोगों को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया. वहीं छात्रों ने राखी बंधवाकर बहनों के सम्मान एवं उनकी रक्षा का वचन दिया.
प्रधानाध्यापक अशोक प्रजापत ने रक्षाबंधन के पर्व का महत्व बताते हुऐ सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और शिक्षकगण प्रेमराज प्रजापत, अशोक प्रजापत,अध्यापिका सु. परमेश्वरी, समस्त अध्यापकगण महेन्द्र कुमार नैण, शिवदान चारण, जगदीश प्रजापत, प्रजापत, गोविन्द नाथ, प्रभुराम, महेश सभी ने रक्षा बंधन के बारे मे बताया और शुभकामनाएं दी
No comments