लगातार दूसरे दिन भी जारी है प्रदर्शन,हाईवे पर धरना।
बीकानेर। बीकानेर के पांचू में रहने वाले जवान रामस्वरूप के निधन को लेकर लगातार दूसरे दिन हाईवे जाम है। मांंग की जा रही है कि कस्वां को शहीद का दर्जा दिया जावे तो ही पार्थिव देह लेंगे। बीते दो दिनों से मुख्य रूप से तीन मांगो को लेकर ग्रामीण और परिजन हाईवे पर बैठै है।दरअसल, बीकानेर के पांचू के रहने वाले जवान रामस्वरूप कस्वां की 25 सितंबर को अनंतनाग में गोली लगने से मौत हुई थी। परिजनों का मानना है कि जवान की मौत ऑन ड्यूटी हुई है, ऐसे में उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। बता दे कि गुरुवार को तीन दौर की वार्ता हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। शुक्रवार सुबह से ही ग्रामीणों के आने का सिलसिला जारी है। संघर्ष समिति की माँग है की रामस्वरूप कस्वा को शहीद का दर्जा दिया जावे,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हटाया जावे और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जावे।इस संबंध में पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मेघवाल ने कहा जितना जल्दी हो मांगे मान ली जाए अन्यथा आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान नोखा विधायक सुशीला डूडी,देहात जिलाअध्यक्ष बिशनाराम सियाग,जिला प्रमुख मोडाराम,कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा,अतुल डूडी,तोलाराम सियाग,श्रीकिशन गोदारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
No comments