पीयूष गहलोत का 68 वी राष्ट्रीय 14 वर्ष वर्ग नेटबॉल प्रतियोगिता मै चयन
बीकानेर।68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद नेटबॉल प्रतियोगिता 2024 के लिए रॉऊमावि जेल वेल के छात्र पीयूष गहलोत का चयन हुआ है यह प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर तक कोरबा छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी । पीयूष का चयन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों की बस्ती जालोंपा ,( बाड़मेर ) में आयोजित शिविर में 17 दिसंबर को हुई अंतिम चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है चयन होने पर स्कूल के प्रिंसिपल भीष्म कुमार महर्षि स्पोर्ट्स टीचर शमशाद बागवान जिला नेटबॉल सचिव श्री हितेंद्र जी मारू जिला नेटबॉल के संयोजक अर्जुन कुमार ओर सभी खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पीयूष के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की |
No comments