ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट, बीकानेर में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की साईकल वितरण योजना मे साईकिलों का वितरण किया गया ।

बीकानेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट, बीकानेर में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की साईकल वितरण योजना के अन्तर्गत सत्र 2024-25 की साईकिलों का वितरण किया गया । अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास किराडू. ने बताया कि इस दौरान छात्राओं साईकिलों का वितरण आयोजन किया गया । साईकिलों के वितरण के सफल संचालन में विद्यालय की तरफ से सीमा परिहार,मंजुना गौड.,शिव कुमार पुरोहित, दिनेश बिस्सा, रामरतन डुडी, मनीराम, आसक अली, देवेन्द्र जाखड, मनोज चौधरी, का विशेष योगदान रहा । प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने राज्य सरकार की साईकल वितरण योजना एवं उपयोग की जानकारी देते हुए छात्राओं को साईकिलों के सडक पर चलाने के दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी । प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ सदस्यों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के मध्यनजर साईकिलों के उपयोग पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत प्राचार्य ने छात्राओं को शुभकामनाऐं दी।

No comments