ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यार्थियों की मुस्कान- हैप्पीनेस किट वितरण किया गया।

बीकानेर।हरदेव हितकारी फाउण्डेशन द्वारा नत्थूसर गेट स्थित वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय संरक्षित कर, ४० विद्यार्थियों को हैप्पीनेस किट, शिक्षको का सम्मान तथा विद्यालय सामग्री भेंट की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. किशनलाल उपाध्याय संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, बीकानेर संभाग प्रधानाध्यापिका ममता सोनगरा, बुडानियाँ क्लासेज निदेशक अमित बुढ़ानिया रहें। डॉ. किशन लाल उपाध्याय ने शैक्षणिक महत्ता व संस्कृत विद्यालयों के विकास एवं नामांकन पर जोर दिया । ममता सोनगरा जी ने विद्यालय की ओर से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को साईकिल वितरण भी किया गया । हरदेव हितकारी फाउण्डेशन के निदेशक शांतन उपाध्याय ने NGO के माध्यम से विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की महत्ता पर जोर डाला गया। मंच का संचालन दुर्गा पुष्करणा द्वारा किया गया तथा अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments