जुआ-सट्टा-नशा मुक्त हो बीकानेर- श्री जेठानंद व्यास विद्यार्थी बने स्वावलंबी-प्राचार्य डॉ. पुरोहित विद्यार्थी हित में रहूंगा सदैव तैयार- हनुमान कड़ेल।
बीकानेर,18 दिसंबर, 2024।राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन - अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक श्री जेठानंद व्यास ने स्वयंसेवकों को कहा कि नशे-जुए-सट्टे से दूर रहे। मेरा भी लक्ष्य बीकानेर को विकसित बनाने के साथ जुआ-सट्टा-नशा मुक्त बनाना है। प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने विद्यार्थियों को जीवन मे स्वावलंबी बनने व जागरूक नागरिक बनकर समाज की सेवा करने का आह्वान किया। भामाशाह एवं विशिष्ट अतिथि श्री हनुमान कड़ेल ने विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समन्वयक केसरमल ने राष्ट्रीय सेवा योजना व शिविर के बारे में परिचय दिया। उद्घाटन शिविर में डॉ. अन्नाराम शर्मा, एड.विजय सोनी भी मंचासीन रहे। शिविर में 200 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे। उद्घाटन पश्चात विधायक व्यास ने संगीत विभाग, प्राणिशास्त्र एवं बी.बी.ए. संकाय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. शशिकांत, डॉ. एम.डी.शर्मा, डॉ. सुषमा जैन एवं अनेक विद्वान संकाय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. संपत भादू, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ.निर्मल कुमार रांकावत एवं अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
No comments