ब्रेकिंग न्यूज़

संभागीय आयुक्त ने राजस्व अर्जन से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक ली, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के दिए निर्देश।

बीकानेर, 21 फरवरी। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने शुक्रवार को राजस्व अर्जन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बीकानेर के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया कि राजस्व अर्जन से जुड़े सभी विभाग शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।

वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही को देखते हुए पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जाए तथा प्रत्येक जिले में राजस्व अर्जन की नियमित समीक्षा हो। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने डीआईजी स्टाम्प, परिवहन, खनन, बिक्री कर, आबकारी विभाग के लक्ष्य और अब तक की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने लक्ष्यों की जिलावार समीक्षा भी की।

साथ ही आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की।बैठक अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) रियाजुद्दीन उस्मानी, अतिरिक्त आयुक्त (बिक्री कर विभाग) कांतिलाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया, खनि अभियंता एमपी पुरोहित सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।



No comments