ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि-उद्यान विभाग नें हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस कृषि भवन परिसर में फहराया तिरंगा।

बीकानेर, 15 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा उत्साह व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में संयुक्त निदेशक, कृषि कैलाश चौधरी व उप निदेशक, सिंक्षेंवि दीपक कपिला के आतिथ्य में आयोजित हुआ। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, सहायक निदेशक उद्यान भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी ममता, कविता, विजय कुमार, प्रहलाद देवड़ा, जोधराज, धन्ना राम बेरड़, अशोक व्यास, रसपाल मोटा, धीरज व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

No comments