स्वतंत्रता दिवस पर खारड़ा विद्यालय में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बामेधावी व खिलाड़ियों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां।
खारड़ा (बीकानेर)।धर्मचंद सारस्वत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि श्री चंद सारस्वत, प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा, उपप्रधानाचार्य सपना गुर्जर एवं पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।
इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री छोटूराम नाई, खारड़ा युवा विकास संस्था अध्यक्ष दामोदर सारस्वत, उपाध्यक्ष श्याम सारस्वत ,तोलाराम नायक ,हरचंद गोदारा ,ब्रह्मदत शर्मा ,सांवरमल शर्मा ,पूनम गोदारा सहित ग्रामीण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं कक्षा 10 और 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।गोविंद विद्यापीठ संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।गोविंद विद्यापीठ संस्थान स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई।ध्वजारोहण संस्था प्रधान रामस्वरूप सारस्वत व गांव से पधारे ग्रामीणों द्वारा किया गया इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया।
विद्यालय प्रबंधन ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
No comments