ब्रेकिंग न्यूज़

जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट, कलेक्टर आवास, बीडीए और निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण।

बीकानेर, 15 अगस्त। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला कलेक्टर आवास, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, एडीएम (सिटी) रमेश देव, सहित कलेक्ट्रेट के कार्मिक मौजूद रहे। नगर निगम में आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुलराज मीणा मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने सभी कार्यालयों के कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर राजकीय दायित्वों का निर्वहन और अधिक गंभीरता से करने का आह्वान किया।

No comments