ब्रेकिंग न्यूज़

एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप 23 को, वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. चतुर्वेदी और विधायक व्यास ने किया पोस्टर का विमोचन।

 बीकानेर, 15 सितम्बर। मरुधरा पीआर एंड न्यूज एजेंसी तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितम्बर को एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से जिला उद्योग संघ में किया जाएगा। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को सर्किट हाउस में इसके पोस्टर का विमोचन किया। 
इस दौरान डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए जिम्मेदार युवाओं को तैयार करना अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास के कहा कि बीकानेर में पत्रकारिता की समृद्ध परम्परा रही है। आज के दौर में इस दिशा ऐसे प्रयासों की जरूरत है। युवा आगे आएंगे तो इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। 
वर्कशॉप प्रभारी केशव आचार्य ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान पांच सत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और फोटो पत्रकारिता से साथ रेडियो जॉकी क्षेत्र में विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे।
इस दौरान पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, गोपाल जोशी, सत्यनारायण जोशी, रमेश ओझा, भगवती प्रसाद गौड़, पवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

No comments