डबल्यूएचओ द्वारा नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान व गुणवत्ता को लेकर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित।
बीकानेर, 15 सितंबर। नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान व गुणवत्ता को लेकर डब्ल्यूएचओ बीकानेर व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला स्थानीय होटल सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में जिले के समस्त ब्लॉक सीएमओ एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों का आमुखीकरण किया गया तथा प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यत: नियमित्त टीकाकरण के सुदृढ़ माइक्रो प्लान के अलावा एईएफआई व एएफपी सर्विलेंस हेतु के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही तथा फॉलोअप को गंभीरता से लिए जाने पर विशेष जोर दिया गया। डॉ राहुल हर्ष ने सभी वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज को लेकर सर्विलांस मजबूत रखने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा नियमित टीकाकरण की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग पर चर्चा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुरोध तिवारी ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लिए सुदृढ़ माइक्रो प्लान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा यू विन सॉफ्टवेयर को लेकर आमखीकरण किया गया।
No comments