ब्रेकिंग न्यूज़

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ।

बीकानेर, 31 अक्टूबर।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कॉलेज परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. सुभाष गोड़, डॉ. मनोज माली, डॉ. बी.सी. घीया, डॉ. राकेश मणि, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. अनीता वर्मा, आरएमआरएस सदस्य धर्मेंद्र सिंह, जयदीप सिंह सहित अन्य चिकित्सक, कॉलेज स्टाफ, नर्सिंग स्टूडेंट्स और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हम भारत के उस लौह पुरुष को नमन करते हैं, जिनकी दूरदर्शिता, साहस और नेतृत्व ने एक अखंड और सशक्त भारत की नींव रखी।” कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. वर्मा ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

No comments