ब्रेकिंग न्यूज़

बायोमेट्रिक उपस्थिति की बढ़ाई अंतिम तिथि।

बीकानेर, 28 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करवाएं। जिन विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही हुई है, उन विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति निर्धारित तिथि तक दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
नियत तिथि तक बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कर आवेदन जिला कार्यालय में अग्रेषित नही किये जाने की स्थिति में विद्यार्थी एंव शिक्षण संस्थान स्वयं व्यक्तिगत जिम्मेवार होगे।

No comments