बीकानेर श्री खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव।
बीकानेर।श्री खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव
बीकानेर पवनपुरी स्थित खत्री मोदी भवन में श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष श्याम मोदी ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया और समाज के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।श्री  खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव बीकानेर: श्री  खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव  श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की वार्षिक बैठक रविवार को पवनपुरी स्थित खत्री मोदी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में बीते एक वर्ष के विकास कार्यों और वित्तीय लेखा-जोखा का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया।बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्याम मोदी ने की। उन्होंने अपनी टीम के साथ समाज उत्थान के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और पारदर्शिता के साथ आय-व्यय रिपोर्ट रखी। उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर बजट एवं प्रस्तुत कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर मंच पर उपस्थित समाज के वरिष्ठ बाबू भाई साहब का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अध्यक्ष श्याम मोदी और उनकी टीम  उपाध्यक्ष मनोज मोदी, कोषाध्यक्ष सचिन मोदी, प्रचार मंत्री नितिन खत्री सहित सभी पदाधिकारियों की कार्यशैली और समाज सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।बैठक में समाज के आगामी विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। समाज के सदस्यों से सुझाव लेकर भविष्य की रूपरेखा तय की गई, जिसमें शिक्षा, भवन रखरखाव, और सामुदायिक कल्याण से जुड़े प्रस्ताव रखे गए।समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट ओम प्रकाश मोदी ने आय-व्यय का अनुवाद एवं वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। उपस्थित वरिष्ठजन  दिनेश लखानी, ईश्वर दयाल मोदी, मोहनलाल मोदी, सुरेंद्र कुमार मोदी, शिवशंकर मोदी, घनश्याम मोदी, कानाराम मोदी, पुखराज अरोड़ा, सुशील मोदी, किशनलाल मोदी, झवरलाल खत्री, प्रीतम मोदी, राजेश खत्री, बाबू भाई जी, सुशील कुमार अरोड़ा, मुकेश मोदी, शंकरलाल मोदी, विजय खत्री, राम मोदी, अशोक जी मोदी, प्रदीप मोदी, दिनेश मोदी, नारायण मोदी, मोनू मोदी, रवि मोदी आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
 

 



No comments