बीएसएफ बीकानेर द्वारा सतर्कता सप्ताह के दौरान किया गया मैराथन रैली का आयोजन।
बीकानेर।बीएसएफ में इस समय सतर्कता जागरूकता  सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शीर्षक सतर्कता हमारी जिम्मेदारी है। उसी कड़ी ने श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के नेतृत्व में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को  एक मैराथन रैली का आयोजन किया गया।इस रैली का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों और आम जन को भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक करना था ।यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर  तथा इसके अंतर्गत वाहिनियों के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने जीवन से सभी प्रकार के भ्रष्टाचार मिटाने व निर्बाध रूप से काम करने का संकल्प लिया। इसके अलावा बार्डर पर बीएसएफ के द्वारा आम लोगो को, भ्रष्टाचार को देश से मिटाने के लिये जागरूक किया गया। बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीमा पर तथा मुख्यालय में भ्रष्टाचार मिटाने व जागरूकता फैलाने को लेकर इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. एक सप्ताह में अलग अलग तिथि में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 

 



No comments