जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
बीकानेर।मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में  में सीपीआर (CPR) के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम पेमासर के राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें  डॉ. स्पृहा का व्याख्यान  दिया गया । डॉ स्पृहा ने बताया कि Cardio-Pulmonary Resuscitation (हृत्फुफ्फुसीय पुनर्जीवन) एक प्रकार की मेडिकल थेरेपी है जो की इमरजेंसी यानि के आपातकालीन स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है। इस थेरेपी की मदद से कई लोगो की जान भी बचायी गयी है। इसका उपयोग उस समय किया जाता है जब भी किसी व्यक्ति को सांस लेने में अधिक परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हो या फिर किसी व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाये तो भी इसका प्रयोग किया जाता है ताकि उस व्यक्ति की जान बच सकें और उसको जल्द से जल्द अस्पताल लेजाया जा सके।फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी द्वारा फ़ाउंडेशन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया तथा छात्रों को CPR का महत्व समझाया गया।इस दौरान प्रिंसिपल ललिता वर्मा मंजू कड़ेला,मीना चाहर,दुर्गा सोलंकी,हरीश दीवान,प्रतीक्षा मोदी,सुषमा चौधरी,नीलम बेनीवाल,सविता राजपुरोहित,निशा शर्मा,सुनीता शर्मा,शशि तुलसीजा,आरती अरोड़ा,सुशीला जाट,चतुर्भुज चौधरी,नीरज सोलंकी,सुमन लेघा ज्योति चौधरी आदि उपस्थित रहे। जिन छात्र छात्राओं ने CPR को अच्छे से समझ कर समझाया पुरस्कृत किया गया। कपड़े स्थलों का भी वितरण किया गया ।




No comments