शुक्रवार को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बीकानेर, 30 सितम्बर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 के.वी. सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह 6.30 से 10 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, लालगढ़ पैलेस, डॉ. करणीसिंह स्टेडियम, समता नगर के सेक्टर सी, करणी नगर, दूरदर्शन कैलाशपुरी कॉलोनी, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, करनी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भुट्टों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भट्टा, शिवमंदिर के पीछे, नैणों का मस्जिद, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाइयों का मोहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सुनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेेल्वे वर्कशॉप, पट्टी पेड़ा,
वेटरनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला भगवानपुरा, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपडा कटला, डीटीएम हॉस्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वृंदावन एनक्लेव, हिम्मटसर, हिम्मटसर गांव, रायसर, रायसर गांव मेघवालों का मोहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पुलिस लाईन रोड,
गिन्नाणी एरिया, चौंखूटी, कमला कॉलोनी, सांसी मोहल्ला, विनोवा बस्ती, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, रोशनीघर चौराहा, भागवानों का मोहल्ला, गिरिशियों का मौहल्ला, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशालीपुरम, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देवनगर, कीन कॉलेज, वसुंधरा कॉलोनी,
शिवबाड़ी चौराहा, शिव कॉलोनी अम्बेडकर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिवबाडी गांव, हरिजन बस्ती, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चौतीना मोहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, उदयरामसर,शर्मा कॉलोनी, सुनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर रेेल्वे वाशिंगलाईन, बांद्रा बास, काली माता मंदिर, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा,जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, चोपड़ा कटला, आई हॉस्पिटल, डीटीएम हास्पिटल आदि क्षेत्रों में बिजली अपूर्ति बाधित रहेगी।
No comments