सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की रैगिंग विरोधी समिति की महाविद्यालय में मिटिंग आयोजित की गई। रैगिंग विरोधी समितियों का गठन किया गया।
सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की रैगिंग विरोधी समिति की महाविद्यालय में मिटिंग आयोजित की गई। सर्वोच्च न्यायालय, एन.एम.सी., राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर एवं राज्यसरकार के आदेशों के तहत रैगिंग गतिविधियों की रोकथाम के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा रैगिंग विरोधी समितियों का गठन किया गया।
मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश चन्द्र आर्य की अध्यक्षता में गठित रैगिंग विरोधी समिति में डॉ. एल.ए. गौरी, उपाध्यक्ष, डॉ. रंजन माथुर संयोजक, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा सह संयोजक, अरुण प्रकाश शर्माअतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), पवन कुमार भदौरिया, वृत्ताधिकारी वृत्त सदर जिला
महाविद्यालय एवं छात्रावास परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगवाए जाने हेतु सुझाव दिया। डॉ. आर्य ने एन्टीरैगिंग के सभी कार्यक्रम कोरोना गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए किये जाने का सुझाव दिया।एन्टीरैगिंग समिति के संयोजक डॉ. रंजन माथुर ने एन्टीरैगिंग अवकाश के पश्चात सीनियर छात्रों के महाविद्यालय में पुन: आने पर छात्रावास परिसर एवं महाविद्यालय परिसर में एन्टीरैगिंग दल द्वारा औचक एवं गहन निरीक्षण करने एवं छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव दिए।
वर्ष २०२१ बैच जो कि महाविद्यालय का ६३ वां बैच है के विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी अमानवीय गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाए जाने के लिए निवेदन किया गया।
No comments