अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर पोस्ट किया बीकानेर के बजरंग धोरा हनुमानजी का फोटो
मोहम्मद जब्बार/city express news/बीकानेर
बीकानेर । सदी के महानायक कहे जाने वाले सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन का अंजनीपुत्र श्रीहनुमानजी के प्रति कितना लगाव है, इसका अंदाजा उनके आज मंगलवार के ताजा ट्वीट से लगाया जा सकता है।
बीकानेर । सदी के महानायक कहे जाने वाले सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन का अंजनीपुत्र श्रीहनुमानजी के प्रति कितना लगाव है, इसका अंदाजा उनके आज मंगलवार के ताजा ट्वीट से लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि बिग बी ने आज मंगलवार को बीकानेर के बजरंग धोरा स्थित श्रीहनुमानजी की फोटो को “जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिश तिंहु लोक उजागर” के साथ
ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर अब तक हजारों प्रशंसक हनुमानजी के फोटो व जयघोष के साथ जवाब दे रहे हैं।
No comments