समाज सेवा से हमेशा सब से आगे सावधान इंडिया 077 संस्था ! दिनेश सिंह भदौरिया
मोहम्मद जब्बार/city express news/बीकानेर
*बीकानेर* मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण,, सड़क पर गंभीर बीमारी, गैंगरीन से पीड़ित 75वर्सीय बुजुर्ग को जो कि बीकानेर के के, ई, एम, रोड़ पर अचेत अवस्था में एक तिपहिया साईकल पर दिखाई दिया इस दुखी पीड़ित की हालत देखकर ट्रैफिक थाने की कॉनिस्टेबले श्रीमती माली जाखड़,
तथा हेड कॉन्स्टेबल श्रीमती अनिता जी के द्वारा टीम सावधान इण्डिया077के सरदार गुरुचरण सिंह को सूचना दी ,,सरदार गुरुचरण सिंह ने जब सड़क पर जाकर उक्त बुजुर्ग की स्थिति को देखा तो उन्होंने सावधान इण्डिया077 के अंतरराष्ट्रीय
अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को सूचित किया सूचना मिलते ही मात्र20 मिनिट मैं ठाकुर भदौरिया वहां जा पहुंचे और कोट गेट थाने की पुलिस को सूचित किया साथ ही भदौरिया के आग्रह पर अपना घर आश्रम की टीम आई और
उक्त गंभीर हालातों में बीमार पड़े बुजुर्ग को एक अपना घर की एम्बुलेंस मैं डलवा कर आश्रम भेज दिया गया ज्ञात हो टीम सावधान इण्डिया077 के 42 साल के लगातार किये जा रहे सेवा काल में ये लावारिस सम्भवत 6000से भी अधिक की
संख्या का होगा जिसकी आज ये सेवा की गई भदौरिया ने बताया कि ये लावारिस बुजुर्ग संभवतः अलवर जिले का रहने वाला है और जाति से ये ब्राम्हण ,,कौशिक, है तथा इसकी एक बहन बीकानेर मैं भी रहती है।
No comments