ब्रेकिंग न्यूज़

29 जून से 1 जुलाई तक जिले में रहेगा मशाल रथ दिया जाएगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से जुड़ने का संदेश।

बीकानेर, 21 जून। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए 29 जून से 1 जुलाई तक मशाल रथ जिले में भ्रमण करेगा।
खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। इनमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल, शूटिंग, टेनिस बॉल क्रिकेट सहित छह खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 
खेलों की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त को खेल दिवस से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इन खेलों के प्रति लोगों का रुझान और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित
 करने के लिए यह मशाल रथ 29 मई को जयपुर से रवाना किया गया था। यह रथ राज्य के सभी जिलों के ब्लॉक व पंचायत मुख्यालयों पर भ्रमण करेगा।

No comments