प्री मानसून की बरसात ने मचाई तबाही, तीस भेड़ व दो बछड़ों की मौत, कई पुराने मकान ढहे।
बीकानेर। बीकानेर जिले में प्री मानसून की बरसात की वजह से भी खासा नुकसान सामने आया है। कई पुराने व क्षतिग्रस्त मकान ढह गए तो 30 भेड़ों व तीन बछड़ों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में गायें, बछड़ें रस्सी से बंधे हुए थे। जबकि पूनरासर गांव में एक दीवार वहां बैठी भेड़ों पर जा गिरी।
जिसकी वजह से तीस भेड़ों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ सौ एमएम बारिश के बाद बीकानेर के दर्जनभर गांवों में पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। आम आदमी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
सबसे ज्यादा हालात श्रीडूंगरगढ़ के उन गांवों का है, जो बारिश के बाद से टापू बन गए हैं। बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, बाडेला, समंदसर, बरजांगसर, जोधासर, हेमासर, बेनिसर, ऊपनी, बाना, रिड़ी, मणकरासर, उदरासर, गुसाईंसर बड़ा,
अमृतवासी में भारी बरसात के बाद पानी जमा है। कच्चे मकानों को अब तक खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि 35 से 40 अंगुल के बीच बरसात हुई है। खेतों में भी निचले भागों में पानी भर गया है।
बाना गांव की हर गली में पानी में भर गई है। हेमासर गांव जाने का एकमात्र रास्ता सडक़ पर ज्यादा पानीहोने से बंद हो गया है।
No comments