ब्रेकिंग न्यूज़

संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर जिला कलेक्टर सहित प्रतिभागियों ने किया श्रमदान

बीकानेर, 22 जून। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार प्रातः जागरण से हुई।
 चारों जिलों से आए प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन व गीत गाकर जागरण प्रभात फेरी निकाली। इसके पश्चात तुलसी समाधि सर्किल के पास श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा सहित अन्य प्रतिभागियोें ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई।
 इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता को महत्व दिया। 
हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए अपने घर, मौहल्ला और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने योग और व्यायाम का अभ्यास भी किया।

No comments