पीपल के गट्टे पर बैठ ऊर्जा मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
बीकानेर, 8 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को माधोगढ़ में पीपल के गट्टे पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा इनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री भाटी के समक्ष ग्रामीणों ने पानी, बिजली, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार दिलाने, स्कूल में स्टाफ लगाने, वि़द्युत की पुरानी तार बदलवाने तथा ढीले तार कसवाने की मांग रखी।
ग्रामीणों ने बताया कि बीठनोक में नया जीएसएस बना दिया गया है, लेकिन कुछ आवश्यक उपकरणों के अभाव में विद्युत की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है।
इस पर ऊर्जा मंत्री ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को तत्काल दूरभाष पर निर्देशित करते हुए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवान के लिए कहा।
No comments