ब्रेकिंग न्यूज़

व्यक्ति को को पहचानता हो तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।


 
दिनांक 17.10.2022 को पूगल रोड सब्जी मंडी छेत्र से बीमार हालत में पी बी एम अस्पताल बीकानेर लाया गया था। इसे इलाज हेतु वार्ड में भर्ती किया गया है। इलाज चल रहा है।
यह साफ बोल नही पा रहा है। सर व दाढ़ी के बाल बड़े हुवे है। पंजाबी सरदार टाइप की तरह लग रहा है।
अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
आप सभी से विनती है कि इसकी पहचान करने व इसके परिजनों तक सूचना भिजवाने में मदद करें।9351375319

No comments