ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर निवासी मोहम्मद इकबाल छिपा कि आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात।


बीकानेर, निवासी मोहम्मद इकबाल छिपा कि आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात हुई इकबाल छिपाने मुलाकात करते वक्त अपने द्वारा इकट्ठी की गई कई देश विदेश की करेंसी और आर्टिफिशियल आइटम और भारत
की पुरानी करेंसी व माचिस द्वारा बनाया गया अपना कैटलॉग अर्जुन राम मेघवाल को दिखाकर जल्द ही उनको दिल्ली निवासी स्थान पर बुलाकर इंडिया लेवल पर इसका सम्मान कर इन को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। 

No comments