भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में नये निदेशक ने कार्यभार ग्रहण किया।
बीकानेर।डॉ. जगदीश राणे ने सोमवार को भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान,बीकानेर में निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस संस्थान में निदेशक पद परचयन होने से पूर्व डॉ. राणे राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, बारामती (महाराष्ट्र)में प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अलग-अलग संस्थानों में वैज्ञानिक रहते हए इन्होंने विभिन्न फल फसलों पर अनसंधान कार्य सम्पन्न किए हैं। इससे पूर्व डॉ. राणे अंतर्राष्ट्रीय उषणकटिबंधीय कषि केन्द्र, कोलम्बिया,दक्षिण अमेरिका में वैज्ञानिक के पद पर कार्य कर चुके हैं। डॉ. राणे फसलों में अजैविक प्रतिदाब सहन करने की क्षमता विकसित करने के विशेषज्ञ हैं। डॉ. राणे ने एक सौ से अधिक शोध पत्र लिखे हैं जो विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित हए हैं। डॉ. राणे ककषि क्षेत्र में प्रमूख मानी जाने वाली समितियों के सदस्य भी रह चके हैं। वैज्ञानिक के रूप में डॉ. राणे ने अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान,मेक्सिको जर्मनी, फ्रांस, फिलिपिन्स, मिश्र, इसराइल, इत्यादि देशों का भ्रमण किया है।
निदेशक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात डॉ. राणे ने कहा कि इस संस्थान का सर्वांगीण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि चालू परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाएगा। इस क्षेत्र के किसानों के लिए यह संस्थान सदैव कार्यरत रहेगा तथा इस संस्थान के वैज्ञानिक उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
No comments