एक ही परिवार मे चचेरे भाई बहन बने सीए।
उमेश कुमार मोदी/सिटी एक्स्प्रेस न्यूज़/लक्ष्मणगढ़ 10 जनवरी। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया के जारी परीक्षा परिणाम में लक्षमनगढ सैनी समाज के एक ही परिवार मे चचेरे भाई बहन ने चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज, परिवार व नगर को नव वर्ष का तौहफा सीए बनकर दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में जाने माने अधिवक्ता राजस्थान सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता व बार कोंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मणगढ़ निवासी एडवोकेट चिरंजी लाल सैनी की सुपुत्री जया सैनी व पिंजरापोल गौशाला के सामने वार्ड 39 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल सैनी के सुपुत्र साकेत सैनी ने सीए बनकर गौरव हासिल किया है। सीए बने दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थी चचेरे भाई बहन हैं। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता सैनी के दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी रीतु सैनी चिकित्सक है । जबकि छोटी बेटी सीए बनी है । एडवोकेट सैनी के अनुज श्रवण कुमार सैनी मुम्बई में चार्टेड एकाउंटेंट है। जया सैनी ने जयपुर की रूकमणि बिरला स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने देश की नामी गिरामी सीए फर्म एस. भंडारी एंड कंपनी से प्रशिक्षण लिया तथा जयपुर में आर्टीकलशिप की तथा रिलायंस कंपनी की ऑडिट की है । जबकि साकेत सैनी ने 12वीं तक की परीक्षा बगडिया स्कूल से उत्तीर्ण की थी। जया व साकेत की शानदार उपलब्धि पर सैनी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय संयोजक बाबूलाल सैनी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।




No comments