स्वतंत्रता सेनानी किशन गोपाल का किया स्मरण, भुजिया बाजार में श्रद्धांजलि सभा।
बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी किशन गोपाल शर्मा की पुण्य तिथि पर रविवार को भुजिया बाजार यूको बैंक के आगे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में अनेक गणमान्य लोगों ने देश की आजादी में उनके योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर दुकानदार, व्यवसायी, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व परिजन मौजूद रहे। बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम में किशन गोपाल शर्मा के योगदान के लिए उनको पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने ताम्रपत्र भी भेंट किया था।
No comments