बी.पी.एस. मिनी पेरेडाइज में आकर्षक नृत्य प्रतियोगिता।
उमेश कुमार मोदी। City express news। लक्ष्मणगढ़ 21 जनवरी । स्थानीय मनासिया रोड़ स्थित भारतीय स्कूल के इंग्लिश मिडीयम के मिनी पेरेडाइज विंग में नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था सचिव कविता महला ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में इस शनिवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छोटे- छोटे बच्चों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल को पुरस्कार प्रदान कर सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा बील ने किया और उपस्थित सभी स्टाफ ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी।
No comments