ब्रेकिंग न्यूज़

तीन दिवसीय गुरुमुख सम्मेलन का हुआ समापन,50 वर्ष पूर्व हुए आनंद कारज मे विवाहित जोड़े को संतरेंन डॉ हरभजन शाह सिंघ महाराज ने स्वरूपा प्रदान किया व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अलवर: संतरेन डॉ. हरभजन सिंह महाराज ने कहा कि सहज अवस्था की प्राप्ति ही परमात्मा का मिलन है वे मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारा में चल रहे 99 वें गुरुमुख सम्मेलन में शुक्रवार को प्रवचन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य का जन्म सतकर्म के लिए हुआ है। संत महापुरुषों की शरण लेकर ही सहज अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, सहज अवस्था की प्राप्ति ही परमात्मा का मिलन कहलाता है। परमात्मा से मिलने के लिए ही गुरुबाणी के अंदर चार पड़ाव निर्देशित किए गए हैं जो की लावा के रुप में अंकित है सम्मेलन का मुख्य आकर्षण 50 वर्ष पूर्व हुए आनंद कारज मे विवाहित जोड़ा काशीराम गुलाटी धर्मपत्नी हरभगवान देवी को 50 वर्ष पूर्ण होने पर संतरेंन डॉ हरभजन शाह सिंघ महाराज ने स्वरूपा प्रदान किया व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आर्शीवाद दिया व उनके सुखद जीवन की कामना की।कार्यक्रम स्थल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। सम्मेलन स्थल पर सुबह से ही लोगों का जुटना शुरु हो गया था। सभी लोग इस दर्शय को देखना चाहते थे अलवर जिले में होने वाला यह सम्मेलन पूरे देश में विशेष पहचान रखता है। देश भर के श्रद्धालुाओं की आस्था व श्रद्धा इससे जुड़ी हुई है जिन लोगों के पूर्व में यहां विवाह हुए हैं वो भी प्रतिवर्ष यहां पर आते हें ओर गुरु से सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद लेते हैं।इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत अलसुबह नितनेम साहिब, सुखमनी साहिब चौपाई साहिब के पाठ के साथ हुई उपरान्त शब्द कीर्तन हुए शब्द कीर्तन में भाई बसंत गांधी व भाई बलजीत सिंह नामधारी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया इसके बाद भाई जितेंद्र मदान (कुक्कू) ने अरदास की व प्रसाद वितरित किया गया इसी के साथ ही तीन दिवसीय 99 वे गुरुमुख सम्मेलन का समापन हुआ।

No comments